Kale dev maharaj ki janm katha , काले देव महाराज जी के जन्म की कहानी

काले देव महाराज की जय गुरूगोरख नाथ महाराज की जय गोगा जाहरवीर महाराज की जय श्री वाछल माता की जय श्री शिरियल माता की जय श्री काली माता की जय मेरे प्यारे दोस्तो आज मे आपको इस लेख मे वतांऊगा कजरीवन के कहलाने वाले काले देव महाराज काले देव बाबा ठाकुर बाबा करुआ बाबा सच्चे देव धर्मधारी देव कारे देव बाबा आज मे कजरीवन के काले देव महाराज की जन्म की कथा इस लेख मे बता रहा हूं कथा कुछ इस प्रकार है:- बात उस समय की है राजस्थान के बागड देश मे जब श्री जेवर चौहान महाराज और श्री वाछल माता के परिवार उनके पास कोई संतान नहीं थी जब गुरु गोरखनाथ महाराज जी के आशीर्वाद से उनके यहां श्री जाहरवीर महाराज का जन्म हुआ उनके यहां पुत्र की प्राप्ति हुई जाहरवीर महाराज की लीला चलती रही तब कुछ एसा हुआ उनके परिवार में जाहरवीर महाराज ने अपने छोटे भाइयों अर्जन और सर्जन को अपनी पत्नी सिरियल से बदसलूकी के कारण दोनों भाइयों को युद्द में मार गिराया तब उन दोनों भाइयों को मारकर घर वापस लौटने पर उनकी माता वाछल को पता चला कि मेरे पुत्र जाहरवीर ने अपने छोटे भाइयों...